मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद पर गिराई गाज, नेशनल कोआर्डिनेटर पद से हटाया

Akash Anand National Coordinator Post: बसपा से सबसे बड़ी खबर सामने आई है. बसपा सुप्रीमो मायावती ने आकाश आनंद को उत्तराधिकारी और नेशनल को ऑर्डिनेटर के पद से हटा दिया है. मायावती ने कहा कि आकाश आनंद के पूर्ण परिपक्वता तक उन्हें जिम्मेदारी से हटाया

4 1 16
Read Time5 Minute, 17 Second

Akash Anand National Coordinator Post: बसपा से सबसे बड़ी खबर सामने आई है. बसपा सुप्रीमो मायावती ने आकाश आनंद को उत्तराधिकारी और नेशनल को ऑर्डिनेटर के पद से हटा दिया है. मायावती ने कहा कि आकाश आनंद के पूर्ण परिपक्वता तक उन्हें जिम्मेदारी से हटाया गया है. बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने भतीजे आकाश आनंद को लोकसभा चुनाव के बीच ये झटका दिया है. आकाश आनंद समेत पांच लोगों पर सीतापुर में आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का केस दर्ज हुआ था.

केस दर्ज होने के बाद आकाश आनंद की रैलियां और कार्यक्रम रद्द कर दिए गए थे. मायावती ने ट्विटर पर पोस्ट करते हुए लिखा कि आकाश आनंद मैच्योर होने तक बीएसपी सुप्रीमो मायावती के उत्तराधिकारी भी नहीं होंगे. आकाश आनंद बसपा के नेशनल कोऑर्डिनेटर भी नहीं रहेंगे. आकाश आनंद के हालिया बयानों को इसके लिए जिम्मेदार माना जा रहा है.

1. विदित है कि बीएसपी एक पार्टी के साथ ही बाबा साहेब डा भीमराव अम्बेडकर के आत्म-सम्मान व स्वाभिमान तथा सामाजिक परिवर्तन का भी मूवमेन्ट है जिसके लिए मान्य. श्री कांशीराम जी व मैंने खुद भी अपनी पूरी ज़िन्दगी समर्पित की है और इसे गति देने के लिए नई पीढ़ी को भी तैयार किया जा रहा है।

— Mayawati (@Mayawati) May 7, 2024

आकाश आनंद को लोकसभा चुनाव के कुछ वक्त पहले ही मायावती ने पार्टी की अघोषित तौर पर कमान सौंपी थी.

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

Maharashtra: गहरे अर्थ रखता है राज ठाकरे का PM नरेंद्र मोदी के साथ मंच साझा करना, शिवाजी पार्क में रचा इतिहास

ओमप्रकाश तिवारी , मुंबई। 17 मई (शुक्रवार) कोऐतिहासिक शिवाजी पार्क में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मंच साझा करना और उनसे ठीक पहले सभा को संबोधित करना महाराष्ट्र की राजनीति में गहरे अर्थ रखत

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now